Madhya Pradesh News: शनिवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने झांसी को रांची से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-39 पर बनी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सबसे बड़ी सुरंग (Tunnel) का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल हुए. केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इस सुरंग की जमकर तारीफ की. बता दें कि इस सुरंग का निर्माण 1004 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है.


2400 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी  शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान नितिन गडकरी ने यहां 2400 करोड़ की लागत से निर्मित विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास भी किया. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को  नागपुर से विशेष विमान से 12.45 बजे चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे और चोरहटा बाइपास से नवनिर्मित मोहनिया टनल पहुंचकर टनल का लोकार्पण किया. 


फहराया 100 फीट ऊंचा ध्वज
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दोपहर 1.30 बजे मोहनिया टनल स्थल पर लगाए गए 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को भी फहराया. इसके बाद वह मोहनिया टनल के समीप सोलर प्लांट के पास आमसभा में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मोहनिया टनल भारत की अनूठी सुरंग है जिसमें सबसे नीचे टनल फिर बाणसागर की नहर और सबसे ऊपर पुराना सड़क मार्ग है. ये ऑप्टिलकल फाइबर युक्त टनल है जिसमें 300 मीटर के बाद एक टनल से दूसरे टनल में जाने के लिए रास्ता है. बता दें इस टनल के बन जाने से रीवा-सीधी के बीच सात किलोमीटर की दूरी घट गई है. अब मोहनिया घाट का 45 मिनट का सफर महज पांच मिनट में तय हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Gwalior: इस पहाड़ी के नाम से सिंधिया परिवार की बहू को लगता है डर, पहली बार लोगों के बीच पहुंचीं प्रियदर्शिनी