MP News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनसा तहसील के रावली कुण्डी में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया गया. पथराव में कुछ गाड़ियों को नुक़सान हुआ है. पथराव के दौरान रथ में बीजेपी नेता मौजूद थे. कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव यात्रा में थे. मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे कांग्रेसी गुंडे हैं. उन्होंने कहा कि ये आलोचना करने के लायक नहीं है बल्कि गंभीर अपराध किया गया है. कांग्रेस इस यात्रा को मिल रहे समर्थन को देखकर घबरा गई है.


पहाड़ियों-पेड़ों में छिपकर कांग्रेसी गुंडो ने किया पथराव- वीडी शर्मा


वीडी शर्मा ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा नीमच से कल (4 सितंबर) से शुरू हुई थी. राजनाथ सिंह ने यात्रा का शुभारंभ किया था. यात्रा को अपार सफलता मिल रही है. जनमानस का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहाड़ियों और पेड़ों में छिपकर कांग्रेसी गुंडो ने पथराव किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और ताकत के साथ आगे आएंगे.



किसी भी कीमत पर इन्हें बख्शा नहीं जाएगा- एमपी बीजेपी अध्यक्ष


मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह की सभा में मंडला में अपार जनसमर्थन देखने को मिला. कांग्रेसियों ने यात्रा पर हमला किया है. योजनाबद्ध तरीके से किया गया है. किसी भी कीमत पर इन्हें बख्शा नहीं जाएगा. कार्यकर्ताओं से अपील है कि और ताकत के साथ यात्रा को आगे बढ़ाएं. ये यात्रा कैसे रोकी जाए इसको लेकर कांग्रेसी षड्यंत्र करना चाहते हैं. हम अनुशासन के साथ आगे बढ़ेंगे और कांग्रेसियों की गुंडागर्दी को नहीं चलने देंगे.


कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का चरित्र गुंडागर्दी का रहा है- वीडी शर्मा


वीडी शर्मा ने कहा कि इसका हम कड़ा जवाब देंगे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का चरित्र गुंडागर्दी का रहा है. इनके इतिहास में जाओ तो ये अपराधिकरण की प्रवृति के लोग रहे हैं. हमारी चार जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो चुकी है और कल (6 सितंबर) एक और शुरू होगी. इस मामले में पुलिस और प्रशासन गंभीरता से काम करेगा.


MP Election: कांग्रेस में 5000 तो BJP में 4000 नेताओं ने विधायक बनने के संजोए सपने, बड़े नेता भी हैरान