MP News: मध्य प्रदेश के नीमच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां निंबाहेड़ा पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश अपने तीन लुटेरे साथियों को पुलिस कस्टडी से भगा ले गए. नीमच में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गोलीबारी की घटना में राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.


बदमाशों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि निंबाहेड़ा की सदर थाना पुलिस का एक दल लुटेरों को पकड़ने के लिए मंदसौर के पिपलिया मंडी इलाके में गया था यहां से राजस्थान पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को निजी वाहन में बैठाकर पुलिस राजस्थान की ओर लेकर जा रही थी. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात जब राजस्थान पुलिस का वाहन सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जेतपुरा के समीप हाईवे से गुजर रहा था उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और अपने तीन साथियों को पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले गए. इस घटना में सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नानूराम गहलोत को गोली लग गई. इस मामले में नीमच की कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमला और लुटेरों को हिरासत से भगाने का अपराध पंजीबद्ध किया है. 


सर्विस रिवाल्वर भी ले गए बदमाश
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए. बदमाशों ने अपनी पल्सर को पुलिस के स्कॉर्पियो वाहन के आगे से रोक लिया. इसके बाद 12 बोर की बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में सब इंस्पेक्टर नानूराम गहलोत को पैर में गोली लगी. सब इंस्पेक्टर को गोली लगने के बाद बदमाश उनका सर्विस रिवाल्वर भी लेकर फरार हो गए. आरोपियों की तलाश में राजस्थान और नीमच पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है.


लूट के मोबाइल के जरिए लुटेरों तक पहुंची थी पुलिस
निंबाहेड़ा के सदर थाना प्रभारी फूलचंद टेलर के मुताबिक चित्तौड़गढ़ इलाके में 5 जून को मोबाइल नगदी और पशुधन लूटने की वारदात हुई थी. इस वारदात की शिकायत ज्ञान सिंह गुर्जर ने सदर थाने में की गई थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पिपलिया मंडी क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पिपलिया मंडी से लखन पिता राजू बावरी निवासी पिपलिया पंथ, नरेंद्र पिता गोवर्धन बावरी निवासी सौकड़ी और दीपक पिता नाहर सिंह बावरी निवासी उमरिया को गिरफ्तार किया था. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: कोटा दक्षिण विधानसभा सीट...जहां परिसीमन के बाद लगातार हारी कांग्रेस, क्या हैं यहां के समीकरण?