Madhya Pradesh National Park: आज 1 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व खुल गए हैं. बीते तीन महीनों से वन्य प्राणियों के दीदार के इंतजार में रहे सैलानी बड़ी संख्या आज टाइगर रिजर्व पहुंचे. पहले दिन पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले, एसडीओ अंकित जामोद ने पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया व उन्हें पर्यावरण के लिए पौधे भेंट किए गए. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर टूरिस्ट जिप्सी को जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया.
एसटीआर में सुबह और दोपहर की शिफ्ट में सभी 19 जिप्सियां ऑनलाइन बुक रही. आज इन जिप्सियों को लगदा, झुनझुनी महल, चूरना एवं केरिया राउंड के लिए रवाना किया गया.
एसटीआर में यह खाससतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ है, जबकि 200 तेंदुए, गौर, सांभर, चीतल, नीलगाय, चार सींग वाले मृग, भेड़, रीसस बंदर, चिंकारा, जंगली सुअर, हिरन, लोमड़ी, उड़न गिलहरी सहित अनेक जानवर हैं. इसके अलावा हॉनीबेल्स, क्रेस्टेक, हॉक, ईगल्स, हनी, बुजाड्र्स, पैराडाइज, फ्लाईकैचर, थ्रश, तीतर, मोर जैसे अनेक पक्षियों की प्रजाति है.
30 जून से 30 सितंबर तक बंद रहे टाईगर रिजर्वमध्य प्रदेश में स्थित सभी टाइगर रिजर्व 30 जून से बंद किए थे. लेकिन अब लंबे ब्रेक के बाद आज 1 अक्टूबर से फिर से इन टाइगर रिजर्व को सैलानियों के खोल दिया गया है. अब देश-विदेश के सैलानी इन टाइगर रिजर्व में घूमने का आनंद ले सकेंगे. मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं, जिनमें कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिवर्ज, पन्ना टाइगर रिजर्व, पेंज टाइगर रिजर्व, संजय दुबरी टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों की जनसुनवाई के लिए बनाया गया समय, दमोह से शुरुआत