Narottam Mishra on Asaduddin Owaisi: मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब विवाद ने तूल तब पकड़ लिया जब गंगा-जमना स्कूल के ड्रेस कोड पर सरकार ने एक्शन लिया. दरअसल, स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें यूनिफॉर्म के नाम पर जबरन हिजाब पहनने को मजबूर किया जा रहा है. इसके बाद प्रशासन ने जांच की और यूनिफॉर्म के नियम बदले. इस मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए औऱ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बड़ा हमला बोला और कहा कि बीजेपी को मुसलमानों और हिजाब दोनों से नफरत है. 


वहीं, अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एआईएमआईएम चीफ के इस बयान का पलटवार करते हुए उन्हें 'जिहादी मानसिकता' वाला बता दिया. गृहमंत्री ने कहा, 'धर्मांतरण का कोई भी कुचक्र मध्य प्रदेश में चलने नहीं दिया जाएगा. असदुद्दीन ओवैसी को आपने साक्षी (दिल्ली मर्डर केस) पर बोलते सुना नहीं होगा. न ही उन्होंने श्रद्धा वाकर हत्या मामले में कोई बयान दिया, लेकिन इसपर जरूर बोल रहे हैं.' नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि उनकी (असदुद्दीन ओवैसी की) ये पीड़ा और मानसिकता 'जिहादी' है और वह जातिगत राजनीति करते हैं.



मस्जिद तक जाने के लिए खुफिया रास्ता
गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी को जमकर आड़े हाथों ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंगा-जमना स्कूल के खिलाफ की गई कार्रवाई गलत है. वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में सामने आाया है कि स्कूल से ही मस्जिद तक जाने के लिए एक गुप्त रास्ता बना हुआ था. ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रों को इस्लामी प्रार्थना पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता रहा हो.


धर्म विशेष से जुड़े विषय पढ़ने पर किया जा रहा था मजबूर
वहीं, ये बात भी सामने आई थी कि इस स्कूल में बच्चों को भारत का गलत नक्शा पढ़ाया जा रहा था. इंडिया के मैप में छेड़छाड़ कर के आधा भारत गायब दिखाया जा रहा था. इतना ही नहीं, स्कूल पर ये आरोप भी लगा है कि छात्रों को धर्म विशेष से जुड़े सबजेक्ट पढ़ाए जा रहे थे और उन्हें याद करने का दबाव बनाया जा रहा था. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव से पहले एमपी BJP को हो सकता है भारी नुकसान? कई असंतुष्ट नेता उठा सकते हैं ये कदम