Lal Singh Chaddha: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने आमिर खान को दी नसीहत, बोले- ‘ऐसी फिल्म क्यों बनाते हैं कि माफी मांगनी पड़े'
Lal Singh Chaddha Film: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान सहित बॉलीवुड को नसीहत देते हुए कहा कि, आप क्यों किसी एक धर्म विशेष को टारगेट करके इस तरह का फिल्मांकन करते हैं कि आपको माफी मांगनी पड़े.

Bhopal News: आमिर खान (Aamir Khan) की बहुचर्चित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) के बॉयकाट और बाद में उनके दिए बयान की चर्चा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अपने एक बयान को ट्विटर पर अपलोड भी किया है. इस बयान में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान सहित बॉलीवुड को सीधे तौर पर नसीहत दी.
बॉलीवुड पर बरसे नरोत्तम मिश्रा
अपने बयान में गृहमंत्री ने कहा है कि मेरा आमिर खान और उनके जैसे दूसरे कलाकारों, निर्माता-निर्देशकों से निवेदन है कि माफी मांगने जैसी स्थिति क्यों बनती है? आप क्यों किसी एक धर्म विशेष को टारगेट करके इस तरह का फिल्मांकन करते हैं कि आपको माफी मांगनी पड़े. हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषय वस्तु भविष्य में दूर-दूर तक ना आए और इसके बारे में निर्माता-निर्देशक और आमिर खान जैसे लोग गंभीरता से विचार करें
#AmirKhan जी सहित कुछ फिल्म कलाकार, निर्माता-निर्देशक किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट बनाकर ऐसा फिल्मांकन करते ही क्यों हैं कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ती है?
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 11, 2022
हमेशा इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषयवस्तु उनकी फिल्मों में नहीं आए। pic.twitter.com/o367b9yIJy
पहले भी विवादों में रह चुके हैं आमिर
दरअसल आमिर खान का विवादों से गहरा नाता है. वो अपनी पुरानी फिल्म पीके और कुछ बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. जिसके चलते देश में एक धड़ा उनके और उनकी फिल्मों के बहिष्कार का सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहा है. इस दौरान तुर्की के राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात को भी मुद्दा बनाया जा रहा है. हालांकि बाद में आमिर खान ने माफी मांगते हुए अपनी सफाई भी प्रस्तुत की थी. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा विवादों में बनी हुई है. और कई सारे लोग सोशल मीडिया पर मूवी के बाय काट का अभियान चला रहे हैं.
11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म
बता दें कि आमिर की ये फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बीते दिन 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. जिसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान और मोना सिंह भी अहम भूमिका में है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' से है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश पानी-पानी! चार संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























