Chhindwara Nakul Nath Nomination: मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने आज अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया है. नकुलनाथ शिकारपुर में अपने घर के पास स्थित हनुमान मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किए इसके अलावा भी वे दो अन्य मंदिर गए और पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना करने के बाद वह अपने पिता कमलनाथ, मां अलका नाथ, पत्नी प्रिया नाथ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन फार्म जमा किया.
बता दें मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है. बीते 71 सालों से यह सीट कांग्रेस में खाते में रही है. इस सीट पर कमलनाथ, उनकी पत्नी अलका और बेटे नकुलनाथ सांसद बन चुके हैं. इस बार भी कांग्रेस ने छिंदवाड़ा संसदीय सीट से नकुलनाथ पर ही विश्वास जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है. इधर बीजेपी ने नकुलनाथ के सामने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. विवेक बंटी साहू भी कल सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे.
छिंदवाड़ा की जनता मेरे साथकलेक्ट्रेट दफ्तर में अपना नामांकन जमा करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि छिंदवाड़ा की जनता मेरे साथ है. छिंदवाड़ा ही मेरा परिवार है. छिंदवाड़ा की जनता का ही मुझे आशीर्वाद फिर मिलेगा.
रैली में हुए शामिलकलेक्ट्रेट में नामांकन जमा करने के बाद छिंदवाड़ा में नामांकन रैली निकाली गई. इस रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ, नकुलनाथ, अलका नाथ, प्रिया नाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए. रैली के बाद जनसभा का भी आयोजन किया गया है. इस जनसभा को कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन जमाइधर बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 27 नवंबर को नामांकन जमा करेंगे. उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के अनुसार शहर के दशहरा मैदान में दोपहर साढ़े 12 बजे जनसभा होगी. जनसभा को सीएम डॉ. यादव व वीडी शर्मा संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें