Kunwar Vijay Shah News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक व्यक्ति को राज्य मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ मंत्री को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि 13 मार्च को व्हाट्सएप पर एक संदेश पोस्ट किया गया था, जिसमें आदिवासी मामलों के मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.

राय के मुताबिक, जांच में पता चला है कि हरसूद थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश दरबार ने यह संदेश पोस्ट किया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने मंत्री के समर्थकों को फोन करके कथित तौर पर गाली-गलौज भी की. राय के अनुसार, हरसूद थाने में दरबार के खिलाफ मंत्री को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने, उन्हें जान से मारने की धमकी देने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी को शुक्रवार को मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित एक गांव से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दरबार पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. राय ने कहा कि मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

वहीं दूसरी ओर मंत्री कुंवर विजय शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश दरबार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. मंत्री ने कहा कि उन्हें प्रशासन पर पूरा विश्वास है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में जनता का साथ उन्हें मिल रहा है और वे अंतिम सांस तक जनता के लिए समर्पित रहेंगे. 

इसे भी पढ़ें: मुकेश दरबार की धमकी पर एमपी के मंत्री की चेतावनी, 'विजय शाह कोई बकरी का बच्चा नहीं, जो...'