MP News: रेलवे यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है. इंडियन रेलवे  ने 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावशील नई समय सारणी जारी कर दी है. रेल परिचालन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे), जबलपुर से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. यात्रीगण अपनी यात्रा शुरू करने के पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. 


पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक, नई रेलवे समय सारणी के अनुसार पमरे के ओरजिनेटिंग /डेस्टिनेशन पॉइंट पर 19 रेलगाड़ियों की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलवे पूछताछ एवं एनटीईएस/139 से जानकारी  प्राप्त करके ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करें.


ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव


1. 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय दोपहर 15:30 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय दोपहर 15:15 बजे रवाना होगी.
2. 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय प्रातः 07:20 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय प्रातः 07:10 बजे रवाना होगी.
3. 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय सायं 16:40 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय सायं 16:30 बजे रवाना होगी.
4. 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय मध्य रात्रि 00:10 बजे रवाना होगी.
5. 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान करेगी.
6. 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय रात्रि 23:45 बजे रवाना होगी.
7. 19104 कोटा-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय दोपहर 13:40 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय दोपहर 13:30 बजे रवाना होगी.
8.19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय प्रातः 06:50 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय प्रातः 07:20 बजे रवाना होगी.


ट्रेन के आगमन समय में बदलाव


1. 12159 अमरावती-जबलपुर  एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय सुबह 06:55 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय प्रातः 05:50 बजे आएगी.
2. 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 11:30 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 11:40 बजे आएगी.
3. 22937 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 17:15 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 17:30 बजे आएगी.
4. 20905 एकतानगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 17:15 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 17:30 बजे आएगी.
5. 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय प्रातः 05:30 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय प्रातः 05:40 बजे आएगी.
6. 20452 नई दिल्ली- सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय दोपहर 13:25 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय दोपहर 13:30 बजे आएगी.
7. 19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय रात्रि 21:35 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय रात्रि 21:30 बजे आएगी.
8. 19110 मथुरा-कोटा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 13:30 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 13:20 बजे आएगी.
9. 06619 इटारसी-कटनी मेमू एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 11:30 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 11:35 बजे आएगी.
10. 11603 कोटा-बीना मेमू एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 16:45 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 17:20 बजे आएगी.
11. 01884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 17:30 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 16:30 बजे आएगी.




ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज के 'चला जाऊंगा' वाले बयान पर कमलनाथ का तंज, 'याद तो आएंगे लेकिन...'