MP Weather News: मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम में एक बार फिस से बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 22 फरवरी के बाद से मौसम साफ होने लगेगा, लोकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान भिंड, ग्वालियर, दतिया जिले में बूंदाबारी हो सकती है. जबकि भिंड-मुरैना जिले में छोटे आकार के ओले गिरने के संभावना है.


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सेंट्रल छत्तीसगढ़ के ऊपर साइकोनिक सर्कुलेशन बना है, वहीं ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम में साफतौर पर देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे में अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद मौसम खुल जाएगा और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एमपी में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है. 


एमपी में तापमान का हाल


मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के सीधी का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम 17.4, पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 27.0, न्यूनतम 14.4, रीवा 30.2-14.4, रायसेन 33.4-18.0, खजुराहो 33.2-15.4, खंडवा 32.6-14.0, सतना 32.5-16.4, नौगांव 32.0-16.2, मलाजखंड 30.2-17.5, छिंदवाड़ा 31.4-15.0, सागर 33.6-15.1, उमरिया 32.7-18.6, दमोह 34.2-16.5, टीकमगढ़ 33.0-19.2, गुना 33.0-15.6, नर्मदापुरम 31.5-16.3, रतलाम 32.0-15.5, सिवनी 32.6-17.0, बैतूल 32.7-14.2, जबकि मंडला का अधिकतम तापमान 32.8 रहा, जबकि न्यूनतम पारा 16.5 रहा.
22 के बाद सिस्टम कमजोर होगा.


मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी?  


बदा दें कि मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि मौसम में आज (21 फरवरी) से फिर बदलाव देखा जाएगा. ग्वालियर-चंबल संभाग में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से भिंड-मुरैना में हल्की बारिश के साथ ओलावृत्ति के आसार है. जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के बाकी जिलों में गर्मी का असर रहेगा. बता दें मौसम में बदलाव की वजह से मौसम विभाग ने आज भिंड-मुरैना में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जता है. मौसम विभाग के अनुसार जेट स्ट्रीम की वजह से प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ठंडी हवाएं चलेंगी, इससे यहां ठंडक बनी रहेगी. जबकि राजधानी भोपाल सहित इंदौर-उज्जैन में गर्मी का असर रहेगा. मंगलवार को भी भोपाल में अधिकतम पारा 33 डिग्री के पार रहा, सुबह से ही तेज धूप लोगों को परेशान कर रही थी. भोपाल में आज भी गर्मी का असर रहेगा.


ये भी पढ़ें: WATCH: सैकड़ों गोवंश लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग, नजारा देख सब रह गए हैरान