मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Mansoon) की दस्तक के बाद अब कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सचेत किया है कि इन जिलों में बिजली चमकने और गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. मध्य प्रदेश के मौसम केंद्र भोपाल की ओर से आगामी 24 घंटे के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि प्रदेश के छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोक नगर में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अल्पकालिक तेज हवा भी चल सकती है. 

मौसम केंद्र ने क्या चेतावनी दी है

मौसम केंद्र ने प्रदेश के 52 जिलों में से कुछ जिलों में बिजली चमकने और गिरने के साथ-साथ तेज हवा चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इन जिलों में नर्मदापुरम, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिले शामिल है. इसके अतिरिक्त खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, निवाड़ी, सीहोर, भोपाल, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया जिले में भी तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. 

कितने रफ्तार से चल सकती हैं हवा

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इसके अलावा 19 और 20 जून को भी परिस्थितियों में अधिक परिवर्तन नहीं रहेगा. मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है. इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सबसे ज्यादा 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें

MP Urban Body Election 2022: टिकट के दावेदारों से बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह- बीजेपी में काम के आधार पर मिलता है टिकट, नाराज नेताओं की ऐसे मनाया

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 60 नए मामले मिले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 400 के पार