MP Weather Update News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश के संकेत मौसम विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 2 संभाग सहित 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अलर्ट से किसानों की चिंता बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के मुरैना,  छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में अति भारी वर्षा की संभावना है. यहां पर 65 से 204 मिमी बारिश दर्ज की जा सकती है.


मौसम विभाग द्वारा यह भी संभावना जताई गई है कि मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के जिलों में भारी बारिश होगी. इन संभाग के जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.


इसके अलावा भिंड, श्योपुर कला,  विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, धार, सीधी, पन्ना, दमोह, सागर, डिंडोरी, रीवा, अनूपपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिले को लेकर भी येलो अलर्ट जारी हुआ है. यहां पर भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर रुका हुआ था. इसके बाद एक बार फिर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हो गया है. इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. गौरतलब है कि सोयाबीन की फसल की कटाई शुरू हो गई है. ऐसी स्थिति में भारी बारिश फसलों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. 


पिछले 24 घंटे में यहां दर्ज हुई है बारिश


मौसम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की है. इसके अलावा नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, उज्जैन संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. 


इसे भी पढ़ें:


Mahakal Temple: हाईटेक हुई महाकाल मंदिर की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों और फेस रिकॉग्निशन से होगी अपराधियों की पहचान


Indore News: मां को पिता के कैद से छुड़ाने मासूम पहुंचा कोर्ट, पुलिस को पड़ी फटकार, FIR दर्ज करने के निर्देश