MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 30 अगस्त तक मौसम को लेकर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पूर्वानुमान (Forecast) जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में भी कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जबकि मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्यम बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 27 अगस्त तक मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों के अतिरिक्त पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ में भारी बारिश की संभावना है.

इन जिलों में होगी भारी बारिशइसके अलावा इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. जबकि रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में भी अनेक स्थान पर बारिश होगी. मौसम विभाग की ओर से 30 अगस्त तक का अलर्ट जारी हो गया है. इसके तहत मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश होगी.

इन जिलों में अलग-अलग दिन भारी बारिशमौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 26 अगस्त को गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, दमोह में हल्की बारिश की संभावना है. जबकि रीवा, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर में भारी बारिश की संभावना है. 27 अगस्त को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, रीवा, सतना, छतरपुर, पन्ना में भारी बारिश की संभावना है. 28 अगस्त को उमरिया, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 29-30 अगस्त को मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश होगी.

अब केवल 4 जिलों में सूखा मध्य प्रदेश के अलीराजपुर दतिया रीवा और सीधी में अभी भी सूखा बना हुआ है. सबसे कम बारिश दतिया में हुई है. इसके बाद अलीराजपुर, सीधी और फिर रीवा का नंबर आता है. एक सप्ताह पहले मध्य प्रदेश में आधा दर्जन जिलों में सूखा पड़ा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद दो और जिले तरबतर हो गए. अब केवल 4 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इन जिलों में भी सामान्य बारिश दर्ज हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें-

Sagar News: बीना में बाढ़ पीड़ित किसानों से बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान- संकट से पार लगाने आया है तुम्हारा मामा

Indore News: जमानत दिलाने के नाम पर महिला कांस्टेबल ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार