MP Weather News: मध्य प्रदेश में 15 नवंबर के बाद से मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया था. 15 नवंबर के बाद से प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश में 24 नवंबर तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. लगातार गिर रहा तापमानमौसम विभाग ने बताया कि 25 नवंबर के से मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा विभाग ने लोगों को शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में शीतलहर शुरू हो जाएगी और ठंड बढ़ेगी. दरअसल, पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के बाद से मैदानी इलाकों में मौसम तेजी से बदल रहा है. वहीं बुधवार को राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके अलावा आज भोपाल के आसमान में धुंध छाए रहने का अनुमान है. छिंदवाड़ा जिले में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. छिंदवाड़ा में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. ग्वालियर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इंदौर में आज धुंध छाए रहने का अनुमान है. जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबलपुर में आज धुंध छाए रहने और सर्द हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. वहीं पचमढ़ी में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिसंबर के शुरुआत में शुरू होगी शीतलहरमौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. दिन में धूप निकलेगी और सुबह-शाम के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा दिसंबर के शुरुआत से ही कई जिलों में शीतलहर शुरू हो जाएगी. 15 दिसंबर के बाद भोपाल सहित अन्य जिलों में शीतलहर शुरू होने के साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ने का अनुमान है.
MP Weather Update: 25 नवंबर के बाद बदलेगा एमपी का मौसम, शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार
ABP Live | 23 Nov 2022 08:05 AM (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पारा 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के शुरुआत से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर शुरू हो जाएगी.
(मध्य प्रदेश में गिर रहा तापमान)