एमपी में भीषण गर्मी और बारिश के बीच अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, डॉक्टर ने लोगों को दी ये सलाह
Ujjain News: डॉ के मुताबिक अभी बुखार, सर्दी, खांसी और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उज्जैन के सरकारी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है और गर्मी और बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में मौसम के बदलाव के बीच अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग गई है. डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों मरीजों की संख्या में 50 से 70% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, यह सिलसिला बदलते मौसम में हर साल प्रदेश में देखने को मिलता है.
उज्जैन संभाग के अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी कतार लग रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन में सरकारी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. डॉ जितेंद्र शर्मा के मुताबिक वर्तमान में बुखार, सर्दी, खांसी और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उज्जैन के सरकारी अस्पताल में पहले 100 से 150 मरीज आ रहे थे, जबकि अब 250 से 300 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.
खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत
इसी प्रकार देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच में भी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की कतार लग रही है. डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक इस मौसम में अक्सर मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. वर्तमान समय में लोगों को खान-पान का ध्यान रखने की जरूरत है. डीआर जितेन शर्मा के मुताबिक बारिश के दिनों में भी जल जनहित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. वर्तमान समय में भी मरीज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लोगों को वर्तमान समय में पानी को उबालकर पीना चाहिए. इसके अलावा ओआरएस का घोल और हल्का भोजन करने की जरूरत है.
दरअसल, प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं. कई जिलों में राहत की बारिश हो रही, जबकि कई जिले गर्मी से तप रहे हैं. मंगलवार को कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहा. इनमें ग्वालियर का तापमान 44.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि पृथ्वीपुर निवाड़ी में 43.7, रीवा में 42.4, सीधी 42.2, शिवपुरी 42.0, चित्रकूट 41.7, गुना 41.5, बिजावर 41.2, खजुराहो 41.0 और जबलपुर में 40.8 अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया.
Source: IOCL





















