MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अप्रैल के पहले हफ्ते में मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव हुआ है. बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हुई है. हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय के क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से 10 अप्रैल से पूरे मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इससे पहले मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश अगले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है.
एक हफ्ते तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्टदरअसल, पूरे प्रदेश बारिश और ओलावृष्टि की वजह दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होना है. इन दोनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 10 अप्रैल और फिर 13 अप्रैल को दो मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है. इससे प्रदेश 10 अप्रैल से पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होगी. इस दौरान मौसम विभाग ने कई जगहों पर ओलावृष्टि की उम्मीद जताई है. प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी के कई जिलों में आंधी चलने के आसारमीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों में देर शाम बारिश हुई. मौसम के मिजाज अगले कुछ दिनों तक इसी तरह बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 10 अप्रैल को सिस्टम अधिक स्ट्रांग होगा. ऐसे में राजधानी भोपाल, उज्जैन, रीवा, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है. इससे पहले जबलपुर, दमोह और राजधानी भोपाल समेत कई जगहों पर शाम को गरज चमक के साथ बारिश हुई. जबकि इंदौर और सागर सहित अन्य जगहों पर पूरे दिन भर बादल छाए रहे.
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी आज महाकौशल में करेंगे सभा, इन सीटों पर भरेंगे हुंकार