MP Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के मौसम (Weather) में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि आगामी दो दिन बाद ही भोपाल-जबलपुर सहित सात जिलों में शीत लहर (Cold wave) चलेगी. भोपाल, उमरिया, जबलपुर के पारे में दो से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. कल से करवट लेगा प्रदेश का मौसममौसम वैज्ञानिक एनएस तौमर के अनुसार प्रदेश के मौसम में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे में फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे मौसम में परिवर्तन होगा और तापमान में इजाफा होगा. एमपी मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ पांच फरवरी को आ रहा है, इसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा और रात के तापमान में वृद्धि होने लगेगी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी.

ये शहर होंगे शीत लहर की चपेट मेंमौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद ही मध्य प्रदेश के सात जिले शीत लहर की चपेट में होंगे. इन जिलों में भोपाल, उमरिया, जबलपुर,उज्जैन, रतलाम, सागर और बालाघाट शामिल हैं. इन जिलों में अगले कुछ दिन में 3 से 5 डिग्री तक पारा गिरावट की आशंका है.

पिछले 24 घंटे का हालमौसम वैज्ञानिक एमएस तौमर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.  शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम रहा. वहीं भोपाल, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों तापमान सामान्य से कम एवं ग्वालियर और इंदौर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य रहा.

यह भी पढ़ें:

MP News: दिग्विजय सिंह को भोपाल कोर्ट से बड़ी राहत, मानहानि मामले में मिली जमानत, और भी राज्यों में चल रहे केस