Mp weather update news: मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के अलावा अन्य आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के अधिकांश संभाग के जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई गई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

चंबल संभाग के अलावा इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए येलो अलर्ट में ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के अलावा राजगढ़, रायसेन, बेतूल, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले के नाम शामिल हैं. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में यहां पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल और ग्वालियर के जिलों में बौछार के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. 

आने वाले दिनों में भी मौसम में परिवर्तन की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अमानगंज, अमरकंटक, विदिशा और पंचमढ़ी, में  7, कुंभराज में 6, चाचौड़ा, सिवनी, पाटन, गोनेर और बीना में 5, सतना, पवई, जयसिंहनगर, नागौर, शहडोल, उमरिया पान, सिहोरा, भीतरवार और बमोरी में 4 सेंटीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आने वाली 24 और 25 जुलाई को भी मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Jabalpur News: राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग से खुश है बीजेपी, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- हमारे लिए गर्व की बात

Bhopal News: मध्य प्रदेश में पशुओं की देखभाल के लिए रखी जाएंगी 'पशु सखियां', इलाज में भी करेंगी सहयोग