MP Weather News: नवंबर के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. हर दिन मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे जा चुका है. मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि दिसंबर के शुरुआत के साथ ही कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिलेगा.
भोपाल में पारा 10 डिग्री पहुंचाकई जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन सुबह-शाम के साथ साथ रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्दी के मामले में भोपाल में अभी राहत है. रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री है, जबकि न्यूनतम पारा 10 डिग्री रहने का अनुमान है. इसी तरह इंदौर का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है. वहीं जबलपुर का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 8 डिग्री है. जबकि, ग्वालियर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान है.
पचमढ़ी जिला का पारा सबसे कमफिलहाल मध्य प्रदेश में सबसे सर्द जिला पचमढ़ी है. रविवार को यहां न्यूनतम पारा 4 डिग्री, जबकि अधिकतम पारा 23 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके अलावा उमरिया में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, दतिया में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, खजुराहो में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, छिंदवाड़ा में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री, जबलपुर में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और रीवा अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है.
आसमान रहेगा साफदरअसल, पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के बाद से ही मैदानी इलाकों का पारा गिरने लगा है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी ठंड बढ़ने लगी है. राज्य में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को सुबह में भोपाल, कोटा सहित अन्य जिलों धुंध रहेगा, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी.