Jabalpur News: मानसून आते की सब्जी के दाम आसमान छूने लगे हैं. जबलपुर (Jabalpur) में लगभग हर सब्जी के दाम में इजाफा हुआ है. टमाटर के भाव तो 120 रुपये चल ही रहे हैं. साथ ही  कई अन्य सब्जियों के दाम भी 100 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि अगले दो हफ्तों तक सब्जियों के दाम इसी तरह नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे. 


सब्जी व्यापारी रंजीत सिंह ठाकुर के मुताबिक, जबलपुर के सब्जी बाजार में लौकी 40 से 50 रुपये किलो बिक रही है. वहीं करेला भी 60 से 70 रुपये किलो में बिक रहा है. बैगन 40 से 50 और बरबटी 100 रुपये किलो तक बिक रही है. इसी तरह भिंडी 50 और परवल 60 रुपये किलो बिक रहा है. अदरक 200 रुपये किलो, लहसुन 120 और मिर्ची 200 रुपये किलो तक बिक रही है. खाने का स्वाद बढ़ाने वाली धनिया भी 120 रुपए किलो बिक रही है. 


आलू और प्याज भी 25 से 30 रुपये किलो
वहीं हर सब्जी का जायका बढ़ाने वाले आलू और प्याज भी 25 से 30 रुपये किलो बिक रहे हैं. पिछले 15 दिन में लगभग हर सब्जी के दाम  दुगने और तिगुने तक हो चुके हैं. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि अचानक आए मानसून ने सब्जी के दाम बढ़ा दिए हैं. टमाटर दूसरे राज्यों से आ रहा है, जिसकी वजह से दाम बढ़ रहे हैं. सब्जी मंडी व्यापारी संघ के चंदन का कहना है कि लगातार बारिश के चलते आसपास के जिलों से आने वाली सब्जियों की आवक लगभग बंद हो चुकी है.


खेतों में सब्जियां सड़ गई हैं, जिसकी वजह से सब्जियों की आवक प्रभावित हुई है और दाम बढ़ रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल दो हफ्तों तक तो सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद कम ही है. वहीं गृहणी सुधा सिंह का कहना है कि सब्जियों के दाम इतनी तेजी से बड़े हैं कि घर का बजट ही बिगड़ गया है. एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इस समय सब्जी खाना मुश्किल होता जा रहा है. फिलहाल सब्जी की जगह छोले और राजमा से काम चलाया जा रहा है.


MP News:गोवंश पर अत्याचार के मामले में हाईकोर्ट की फटकार, कहा- 'हिंदू नहीं हो क्या? जानते नहीं कि गाय में वास करते हैं देवता'