MP Local Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) के बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिंगरौली पहुंचे. इस दौरान केजरीवल ने रोड शो किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया. इसी के साथ आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में भी एंट्री हो गई है.  


बीजेपी-कांग्रेस ने सेटिंग की- अरविंद केजरीवाल
सिंगरौली (Singrauli) नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवालजी ने कहा कि सिंगरौली के लोगों ने इतना प्यार और सम्मान दिया कि मेरा दिल भाव-विभोर हो गया. पूरे देश में 5 साल बीजेपी, 5 साल कांग्रेस यही खेल चल रहा है. इन्होंने सेटिंग कर रखी है. Delhi वालों ने इनकी सेटिंग तोड़ दी. दोनों पार्टियों को उखाड़ कर फेंक दिया.






Sehore News: मानसून के चलते तीन महीने के लिए नदियों से रेत उत्खनन पर लगी रोक, इस तारीख तक आदेश रहेगा प्रभावी


हमने काम नहीं किया तो, मार के भगा देना- सीएम केजरीवाल
आप के संयोजक ने कहा- आम आदमी पार्टी ईमानदार और देशभक्त पार्टी है. हम पैसे नहीं खाते, हम लोगों की सेवा करते हैं. मेरी मध्य प्रदेश के लोगों से विनती है कि जहां भी हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें एक मौका दे दीजिए. हम बिजली-पानी, सड़क समेत सभी मुद्दों का समाधान करेंगे. एक मौका हमें दे दो, अगर हमने काम नहीं किया तो हमें मार के भगा देना.  


'आप' ने 14 मेयर उम्मीदवार उतारे
'आप' की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पंकज सिंह ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने राज्य के 16 नगर निगमों में से 14 में मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है. उन्होंने कहा, हमने 16 नगर निगमों में से 14 में महापौर पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. हमने पार्षद पद के लिए भी उम्मीदवारों का चयन किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 413 शहरी निकायों के चुनाव दो चरणों में छह जुलाई और 13 जुलाई को होंगे.


MP Covid-19: मध्य प्रदेश में Corona के बढ़ते मामलों के बीच खुले स्कूल, बच्चों की सुरक्षा को लेकर पैरेंट्स चिंतित, प्रशासन हुआ अलर्ट