MP News: कोरोना की तीसरी लहर के बीच आ रही मौत की खबरों से एक तरफ दहशत फैली हुई है, दूसरी तरफ उज्जैन जिले के लेकोडा गांव में मृत्युभोज में उमड़ी भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस भीड़ ने लोगों को रोकने के लिए खड़े किए गए गेट को भी तोड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है. यह तीसरी लहर का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
खास बात यह है कि मौत उज्जैन और इंदौर संभाग में ही सबसे ज्यादा हुई है. इंदौर में 6 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया जबकि उज्जैन और रतलाम में एक-एक मरीज की मौत हुई है. इस खबर के बीच उज्जैन- इंदौर की सीमा पर लगे ग्राम लेकोडा में आत्माराम पटेल के मृत्युभोज की तस्वीरों ने सभी को हैरत में डाल दिया. 29 जनवरी को यहां पर मृत्युभोज आयोजित किया गया था. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
गांव के ही सुनील पटेल ने बताया कि लेकोडा 5000 की आबादी वाला गांव है और यहां पर आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. उन्होंने बताया कि गांव के ही आत्माराम पटेल का निधन हो गया था जिनके मृत्युभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि महिलाओं के भोजन करने की वजह से पुरुषों का प्रवेश रोक दिया गया था. इस दौरान गेट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते इस प्रकार का वीडियो वायरल हुआ. उन्होंने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया था, मगर कुछ लोगों ने अधिक भीड़ के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
विवाह समारोह में 200 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों की अनुमति
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मध्य प्रदेश सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके तहत विवाह समारोह में 200 लोगों के शामिल हो सकते हैं जबकि अंतिम संस्कार के दौरान 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है लेकिन देहात के इलाकों में कई स्थानों पर गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से कोरोना देहात के इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है. यदि उज्जैन की बात की जाए तो यहां पर महिदपुर जैसी छोटी तहसील में एक ही दिन में 22 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :