MP Tunnel: झांसी (Jhansi) को रांची (Ranchi) से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 39 पर बनी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सबसे बड़ी सुरंग का आज उद्घाटन होने जा रहा है. शुभारंभ समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शामिल होंगे. इस  सुरंग का निर्माण 1004 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. इस सुरंग को मोहनिया घाटी पर बनाया गया है.

इसके लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 12 बजे विशेष विमान से नागपुर से उड़ेंगे और 12.45 बजे चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे. वहां से वो दोपहर 12.50 बजे हेलिकाप्टर से प्रस्थान कर सीधी जिले में बने सर्रा हेलीपैड पहुंचेंगे. उसके बाद केन्द्रीय मंत्री गडकरी कार से फोरलेन चोरहटा बाइपास से नवनिर्मित मोहनिया सुरंग पहुंचेंगे. इसके बाद वे वहां सुरंग का उद्घाटन करेंगे. 

फहराएंगे 100 फीट का ध्वजकार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मोहनिया सुरंग स्थल पर लगाए गए 100 फीट राष्ट्रीय ध्वज को भी फहराएंगे. एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ही मोहनिया सुरंग के समीप सोलर प्लांट के पास आम सभा में शामिल होंगे और दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 3.40 बजे चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे. यहां से वो विशेष विमान से 3.45 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगे.

सुरंग के बनने से सीधी और रीवा के बीच 7 किमी की दूरी हुई कमआपको बता दें कि इस सुरंग को सीधी और रीवा जिले की सीमा पर बनाया गया है. इस सुरंग के बनने से सीधी और रीवा के बीच सात किलोमीटर की दूरी कम हो गई है. सुरंग के बनने से वाहनों को कठिन मोड़ और चढ़ाई से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही भारी वाहन भी अब काफी आसानी के साथ कम समय में रीवा से सीधी की दूरी पूरी तय कर पाएंगे. गौरतलब है कि इस सुरंग का निर्माण का कार्य 18 दिसंबर 2018 में शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस की हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, कहा- पार्टी अपना वजूद ढूंढ़ने पर मजबूर