Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में आरटीओ चेक पोस्ट और स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट न हटाए जाने के विरोध में कल से राज्य में ट्रकों के पहिए थम सकते हैं. हालांकि, ट्रक एसोएिसशन की चेतावनी के बाद परिवहन विभाग भी अलर्ट हो गया है. आज शाम को छह बजे विभाग के अफसरों व ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है. इस बैठक के बाद ही ट्रकों की हड़ताल तय होगी.


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश ट्रक एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है. आरटीओ चेक पोस्ट और स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट न हटाए जाने पर ट्रक एसोएिसशन नाराज है और इसी के चलते एसोएिसशन ने हड़ताल पर जाने का मन बनाया है. आरटीओ चेक पोस्ट और बॉर्डर चेक पोस्ट न हटाने के विरोध में 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में एसोसिएशन सदस्य धरना प्रदर्शन भी करेंगे.


जीएसटी के बाद चेक पोस्ट की जरुरत नहीं
बता दें कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि जीएसटी के बाद बॉर्डर चेक पोस्ट की जरुरत नहीं है. इसके बावजूद इन आदेशों के बाद भी मध्य प्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट और स्टेट बॉर्डर पोस्ट अब तक नहीं हटाए गए हैं. केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा था. इसमें आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों पर चेक पोस्ट एंट्री करने वाले ट्रक चालकों से रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे, फिर भी मध्य प्रदेश में चेक पोस्ट का सिलसिला जारी है.


परिवहन मंत्री कर सकते हैं चर्चा
मध्य प्रदेश में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल की चेतावनी के बाद परिवहन विभाग अलर्ट हुआ है. आज शाम को परिवहन विभाग और ट्रक एसोएिसशन की मीटिंग रखी गई है. जानकारी सामने आ रही है कि इस मीटिंग में परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे और ट्रक एसोएिसशन के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस बैठक के बाद ही तय होगा कि मध्य प्रदेश में ट्रकों के पहिए थमते हैं या फिर दौड़ते रहेंगे.



Ujjain: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किए महाकाल के दर्शन, शाहरुख खान की वैष्णो देवी यात्रा पर कही ये बात