Madhya Pradesh Police: राजस्थान एटीएस के हत्थे चढ़े तीनों संदिग्ध आतंकी हिंदूवादी संगठन के नेताओं की हत्या में लिप्त रह चुके हैं. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उनके घरों पर ताले लगे हुए हैं. आरोपियों से जुड़े दो अन्य सहयोगियों को भी राजस्थान एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

रतलाम एसपी ने दी ये जानकारी

रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि राजस्थान एटीएस के खुलासे के बाद आरोपियों के सहयोगियों को भी पकड़ा जा रहा है. राजस्थान एटीएस ने रतलाम से आरोपियों के दो अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी तक इस मामले में से शेरानीपुरा में रहने वाले सरफुद्दीन और आनंद नगर निवासी जुबेर के अलावा ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले अल्तमस का नाम सामने आया है.

Indore News: इंदौर में माफियाओं की अब खैर नहीं! एंटी माफिया अभियान के तहत चलाया गया अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर

तीनों का है पुराना आपराधिक रिकार्ड

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साल 2017 में हिंदूवादी नेता तरुण सांखला की हत्या में जुबेर और अल्तमस का नाम सामने आया था, जबकि सरफुद्दीन ने साल 2014 में हिंदूवादी संगठन के नेता कपिल की हत्या की थी. आरोपियों के तार कट्टरपंथी संगठन अल सुफा से जुड़े हुए हैं. इस घटना के बाद जहां सरफुद्दीन के घर पर ताला लटका हुआ है. वहीं आरोपी अल्तमस और जुबेर के रिश्तेदार भी इधर उधर हो गए हैं.

कई जगहों पर छापामार कार्रवाई

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद कुछ और संदिग्धों की राजस्थान एटीएस को तलाश है. संदिग्ध लोगों को ढूंढने में मध्य प्रदेश पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है. इसी कड़ी में उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, नीमच आदि जिलों में छापामार कार्रवाई की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि कुछ लोग हवाई यात्रा के जरिए भी फरार हो सकते हैं. इसके लिए भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट पर भी गुप्त रूप से नजर रखी जा रही है. 

रतलाम पुलिस ने निकाला पुराना रिकॉर्ड

विस्फोटक के साथ राजस्थान में पकड़ाए अल्तमस, जुबेर और सरफुद्दीन का राजस्थान एटीएस ने पुराना अपराधिक रिकॉर्ड मांगा है. यह अपराधिक रिकॉर्ड रतलाम पुलिस ने निकाल लिया है. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक राजस्थान एटीएस द्वारा जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे तत्काल मुहैया कराया जा रहा है. इस घटना के बाद एनआईए के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एनआईए के अधिकारी राजस्थान पहुंच सकते हैं.

 ये भी पढ़ें-

Madhya Pradesh: देश में सरपट दौड़ी महंगाई, पिछले 10 दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6.40 रुपये का इजाफा, 1 अप्रैल से टोल दरें बढ़ेंगी