MP News: भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से अपनी फसल, मवेशियों को गंवाने वाले किसानों के लिए शिवराज सरकार ने राजकोष खोल दिया है. यहां तक कि भारी बारिश और ओलावृष्टि में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के लिए भी उन्होंने मुआवजे की घोषणा की है.  शुक्रवार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों का हालचाल लिया और उन्होंने सरकार की तरफ से भरपूर सहयोग का भरोसा दिया और कई घोषणाएं कीं.

30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर 

फसलों के नुकसान के बाद प्रभावितों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाई और बहन बिल्कुल चिंता न करें. आज शाम तक ही उनको 50 हजार रुपये की राशि अलग से दे दी जायेगी और ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों का 50 फीसदी से अधिक नुकसान हुआ है, उनको 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत की राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आंखों में आंशू मत लाना संकट के पार लेकर जाऊंगा. 

मवेशियों के लिए भी अलग से राशि

उन्होंने कहा कि किसान ने यदि लोन लिया होगा, तो ऋण वसूली को स्थगित कर अल्पकालीन लोन को मध्यमकालीन ऋण में बदलकर उसका ब्याज भी हम भरवायेंगे. फसल के अलावा मवेशियों की मौत एवं अन्य क्षति के लिए अलग से राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि गाय-भैंस के मरने पर 30 हजार रुपये और बछड़ा-बछिया के लिए 10-10 हजार रुपये दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि भगवान न करे कि इसकी वजह से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो, लेकिन ऐसी असामयिक मृत्यु पर सरकार 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में देगी. फसल बीमा की राशि अलग से दी जायेगी. 

इसे भी पढ़ें :

रैंडम सैंपलिंग में उड़े हेल्थ टीम के होश! सागर और नरसिंहपुर में डेढ़ दर्जन स्कूली बच्चे पॉजिटिव, अभी दर्जनों की रिपोर्ट आनी बाकी

MP Online Games: 'जानलेवा' होते ऑनलाइन गेम्स पर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, जानें क्या कदम उठाने की है तैयारी