Shivpuri Overbridge Collapse: शिवपुरी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया. 6 मजदूर घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर 80 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. शनिवार रात करीब 12:10 बजे मजदूर ओवरब्रिज पर वाइब्रेटिंग और कॉन्क्रीट भरने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ब्रिज का निर्माणाधीन हिस्सा नीचे गिर गया. मजदूर भी नीचे आ गिरे. हादसे के दौरान कोई मजदूर पुल के निचले हिस्से में मौजूद नहीं था.
सामने आई ओवरब्रिज गिरने की वजहसाइट इंजीनियर ने तकनीकी गलती स्वीकार करते हुए बताया, "कैपेसिटी से ज्यादा वाइब्रेटिंग कर दी गई थी, जिससे ब्रिज का हिस्सा असंतुलित होकर गिर गया. ओवरब्रिज का निर्माण 6 माह से चल रहा था. इसकी लंबाई 757 मीटर है. इसका 15 मीटर का हिस्सा ढह गया."
गंभीरता से लिया जा रहा मामलाबताया जा रहा है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. संबंधित निर्माण एजेंसी को सूचना दी गई है और हादसे की तकनीकी जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ठेकेदार को दिए गए थे पुल तोड़ने के निर्देशवहीं, पीडब्ल्यूडी ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया है. विभाग के अनुसार, शिवपुरी-पोहरी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग 59सी के पास बन रहे ओवरब्रिज में पीयर 15-16 के बीच की स्लैब में तकनीकी खामी मिली थी.
एसडीएम ने 13 जून की शाम ही ठेकेदार को इसे तोड़ने के निर्देश दिए थे. विभागीय उपयंत्री की मौजूदगी में 14 जून की रात 12 बजे स्लैब को नियोजित तरीके से तोड़ा गया और इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.