MP Viral Video: आए दिन मध्य प्रदेश से कई अजीब कारनामें सुनने और देखने को मिलते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला राज्य के श्योपुर इलाके से सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक के बाद एक बाइक रेलवे ट्रैक पर से गुजरती दिखाई दे रही हैं. मानों ये रेल की पटरी ना हो, कोई हाइवे हो. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. बीते शुक्रवार को श्योपुर के सलापुरा पुलिया पर लंबा जाम लगा था.

रेलवे ट्रैक पर दौड़ी बाइक

बताया जा रहा है कि बिजली की समस्या से परेशान आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन की वजह से जाम लगा हुआ था और जाम की वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी, जिसके चलते जाम से परेशान होकर एक युवक ने अपनी बाइक नैरो गेज पटरी से निकाल दी. फिर उस युवक को देखने के बाद 200 से ज्यादा लोग भी अपनी-अपनी बाइक लेकर रेलवे ट्रैक पर उतर गए. अपनी जान की परवाह किये बिना लोग रेलवे ट्रैक को पार करने में लग गए. 

देखें वायरल वीडियो

सात साल पहले ही बंद हो गया है ट्रैक

बता दें कि ये ट्रेक सात साल पहले ही बंद हो गया है, लेकिन जिस नैरो गेज ब्रिज से लोग अपनी बाइक निकाल रहे थे. उसके ठीक नीचे चंबल नहर है. थोड़ी भी चूक होती तो बाइक समेत सभी लोग कई फीट नीचे गिरते, जिससे उन सभी की जान भी जा सकती थी. लेकिन लोगों को न जान की परवाह थी न खतरनाक ट्रैक की. जब इसका वीडियो सामने आया तब लोगों ने प्रशासन पर भी सवाल उठाया. हैरानी की बात यह है कि इस घटना के दौरान न ही पुलिस दिखाई दी और न ही प्रशासन ने  कोई रोक टोक की. 

यह भी पढ़ें -

मध्य प्रदेश की मंत्री संपतिया उइके ने ली 1 हजार करोड़ की घूस? पूर्व विधायक ने लगाया बड़ा आरोप