MP News: मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने की गर्मी की छुट्टियों की आगामी घोषणा कर दी है. तपती गर्मी में बच्चों को छुट्टी मनाने का मौका मध्य प्रदेश सरकार ने दे ही दिया है.  शाजापुर दौरे पर आए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मीडिया को बताया कि 15 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा और प्रदेश में 1 मई से लेकर 14 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा. 


शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी स्कूलों में कॉपी चेक करने और रिजल्ट बनाने का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही साथ 11वीं की कक्षाएं भी चल रही है. लेकिन जिस तरीके से गर्मी का है तो प्रशासन और सरकार ने मिलकर तय किया है की जल्द ही बच्चों को राहत देने की कोशिश की जाए. बच्चों के स्कूल आगामी 20 अप्रैल तक ही जारी रहेंगे इसके बाद उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश दे दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक बॉडी की पहल से जोड़कर भी देखा जा रहा है क्योंकि विभिन्न जिलों के कलेक्टरों ने बढ़ रही गर्मी के कारण विभाग को रिपोर्ट भी किया था.


MP News: जबलपुर में घटिया चायपत्ती बेचने वाले को फूड सेफ्टी ऑफिसर ने ऐसे पकड़ा, कंपनी पर भी लगा इतने लाख का जुर्माना


एमपी में बढ़ते तापमान को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि गर्मी की तपिश बच्चों के स्वास्थ्य को खराब कर सकती है. इसी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री ने इस ओर कदम बढ़ाया है. हाल ही में शिक्षा मंत्री ने कहा था कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई होगी. प्रदेश में आठवीं से 12वीं कक्षा तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता की पढ़ाई वैकल्पिक विषय के रूप में होगी और इसे सत्र 2022-23 से इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.


MP News: इंदौर में दो युवकों ने की फूड डिलीवरी ब्वॉय की बेल्ट और पाइप से पिटाई, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख किया गिरफ्तार