MP Government Jobs: लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh) में 2000 से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (पूर्व नाम मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार- वन रक्षक (Forest Guard), क्षेत्र रक्षक (Field Guard) औ जेल प्रहरी (Jail Guard) पदों पर कुल 2112 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट  peb.mp.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होने जा रही है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2023 है. इस तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे.


आवेदन शुल्क-  इन पदों पर निकली भर्तियों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है. इसके अलावा उम्मीदवारों को 60 रुपए पोर्टल शुल्क भी चुकाना होगा.


कब होगी परीक्षा-
 कर्मचारी चयन मंडल (Staff Selection Board) ने इन पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं की डेट भी घोषित कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 11 मई 2023 को दो पालियों में होगी.


वैकेंसी डिटेल
वन रक्षक- 1772
क्षेत्र रक्षक-  140
जेल प्रहरी- 200 


आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility for Application)
शैक्षिक योग्यता- एमपी वन विभाग और जेल विभाग में निकली भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. 


आयु सीमा- आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 33 होनी चाहिए. वहीं मध्य प्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


यह भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों से की शस्त्र लाइसेंस लेने की अपील, कहा- कुर्सी टेबल लेते हो मगर...