RT-PCR Test Charge in MP: पिछले 2 सालों में पूरे देश ने कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के दंश को झेला है. इससे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भी अछूता नहीं रहा. अब कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद आम जीवन फिर से पटरी पर लौट रही है. इस बीच में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के लक्षण वाले मरीजों को ढूंढने का एक नया लक्ष्य सामने रखा है, जिसके लिए नई जांच की जिम्मेदारी भी एक निजी कंपनी को सौंपी गई है. ऐसे में पुरानी कीमत से लगभग आधे में ही अब आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की जांच होगी.


इस नए रेट के चलते आम जनता को अब अधिक फायदा होगा और जांच कराना आसान होगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना की पहली और दूसरी लहर में आरटी-पीसीआर जांच कराना भी आम नागरिकों के लिए बड़ा महंगा साबित हुआ था. पहली लहर के दौरान तो कई मरीजों ने 2,000 से लेकर 5,000 रुपये तक सिर्फ आरटी-पीसीआर जांच कराने के नाम पर ही खर्च कर दिए थे. अब मध्य प्रदेश सरकार ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए जांच टारगेट को भी अधिक कर दिया है, जिसके चलते अधिक से अधिक लोगों को जांच कराने में अब आसानी हो सकेगी.


आरटी-पीसीआर जांच के लिए अब नहीं लगेंगे 78 रुपये से ज्यादा


कई राज्यों को देख और उनसे एक कदम आगे निकलते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच का चार्ज 75 से 78 रुपये फिक्स कर दिया है. मध्य प्रदेश की किसी भी प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच के लिए अब 78 रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं वसूल किया सकता है. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सरकार ने इसिलए यह निर्णय लिया है ताकि लोगों को राहत मिले ओर कोरोना की जांच होती रहे. साथ ही सरकार ने प्राइवेट कंपनी को यह काम सौंपते हुए रेट भी फिक्स कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


Indore News: इंदौर में तैयार किया या बंदरों के लिए ओपन मंकी हाउस, दर्शकों का ऐसे होगा मनोरंजन


Indore News: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बोले- बीजेपी जनता को सुंघा रही धर्म का 'क्लोरोफॉर्म', मंहगाई पर नहीं कर रही बात