MP Rajya Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों पर आज (20 फरवरी) को निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गए हैं. सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी संजय गुप्ता की तरफ से जीत के प्रमाण पत्र सौंप दिए गए. प्रदेश की पांचों सीटों में से एक सीट कांग्रेस के खाते में गई, तो वहीं बकि के चार सीटें बीजेपी के खाते में गई. बीजेपी की ओर से राज्यसभा के लिए केन्द्रीय मंत्री एल मुरुगन, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर और बालयोगी उमेश नाथ ने नामांकन दाखिल किए थे, जबकि कांग्रेस की ओर से अशोक सिंह ने पर्चा जमा किया था. किसी भी सीट पर अन्य किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया. ऐसी स्थिति में सभी सीटों पर निर्वाचव निर्विरोध संपन्न हो गया. 



बता दें प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के लिए दो अप्रैल को कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इनमें धर्मेन्द्र प्रधान, डॉ. एल मुरुगन, अजय प्रतापसिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस से राजमणि पटेल शामिल हैं. इन सीटों के बीच बीजेपी ने चार उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें डॉ. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज, और माया नारोलिया शामिल थे, जबकि कांग्रेस ने राजमणि पटेल के स्थान पर अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया था. यह सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए.


कांग्रेस उम्मीदवार ने कब किया था नामांकन फॉर्म जमा? 


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर अशोक सिंह को राज्यसभा जाने पर बधाई दी है. बता दें कि एमपी की पांच राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में 14 फरवरी को अशोक सिंह के नाम का ऐलान किया था.अशोक सिंह ने 15 फरवरी को बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने के लगभग एक घंटे बाद कांग्रेस नेताओं के साथ नामांकन फॉर्म जमा किया था. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की मौजूदगी में नामांकन जमा किया था. राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर संजय गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन जमा किया था. 


ये हैं बीजेपी के चारों राज्यसभा पहुंचने वाले उम्मीदवार


तो वहीं एमपी राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी की तरफ से घोषित किए गए चारों उम्मीदवारों ने भी 15 फरवरी को अपना नामांकन जमा किया था. चारों उम्मीदवारों ने सीएम डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा,  संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में नामांकन फार्म जमा किया था. प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इनमें डॉ. एल. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज, और माया नारोलिया शामिल हैं. डॉ. एल. मुरुगन वर्तमान में भी राज्यसभा सदस्य हैं. चारों ही उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में 15 फरवरी को नामांकन फार्म जमा किया था. 


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह की जीत पर नकुलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा