मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर राजेश बाथम ने बड़ा निर्णय लिया है. जारी आदेश के अनुसार 4 सितंबर (गुरुवार) को जिलेभर में कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

यह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, CBSE, ICSE, माध्यमिक शिक्षा मंडल सहित अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर लागू होगा. कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति पूर्व निर्धारित समय पर अनिवार्य रहेगी.

उफान पर नदी-नाले

साथ हीं, आदेश में यह भी उल्लेख किया गया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित की जाएंगी. वहीं, जिले के ग्रामीण नदियों की बात की जाए तो जिलेभर में नदी-नाले उफान पर हैं और लोग अपनी तथा दूसरों की जान की परवाह किए बिना बसंती पुलियाओं से वाहन लेकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अंडरपास में भी पानी भरा हुआ दिखाई दिया. पानी में डूबती हुई बाइकें अंडरपास से गुजरती हुई नजर आईं. वहीं, स्कूली बच्चों को लेकर बस चालक ने बच्चों और अपनी जान को जोखिम में डालकर अंडरपास से बस को निकाल दिया, जो कि बेहद खतरनाक रास्ता था. पानी में डूबी हुई स्कूली बच्चों से भरी बस भी गुजरती हुई दिखाई दी.

तेज बहाव वाली पुलिया पार कर रहे लोग

वहीं, जिलेभर की नदी-नालों की बात की जाए तो वे उफान पर हैं और लोग मानते ही नहीं. अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कई बाइक सवार उफनती पुलिया को तेज पानी के बहाव में पार करते हुए दिखाई दिए. कई चारपहिया वाहन भी उफनती नदी को खतरे के बीच पार करते नजर आए.

बता दें, मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और उसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. इसके साथ ही नदी-नालों से लेकर बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं निचली बस्तियों में जलभराव के हालात हैं.