Madhya Pradesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संत की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे मध्य प्रदेश में सकल हिंदू समाज के आव्हान पर व्यापारियों द्वारा विरोध जारी है. एक दिन पहले सीहोर जिला मुख्यालय पर दुकानदारों ने आधे दिन दुकानें बंद रखकर विरोध जताया, जबकि आज भोपाल में आधे दिन तक दुकानें बंद रहेगी.

सकल हिंदू समाज के आव्हान पर आज भोपाल में दोपहर तक दुकानें बंद रहेंगी. भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का विरोध किया जाएगा. संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी के अनुसार प्रदर्शन में सकल हिंदू समाज शामिल होंगे और विरोध जताएंगे. इन संगठनों ने किया आव्हानभोपाल किराना व्यापारी महासंघ के विवेक साहू के अनुसार, इस प्रदर्शन में सभी व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया है और दुकानें बंद रखी जाएगी. जिन संगठन ने बंद का आव्हान किया, उनमें भोपाल चैंबल ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ, थोक दाल चावल संगठन हनुमानगंज, भोपाल ग्रैंड मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन गल्ला मंडी शामिल हैं. 

इसके अलावा राजधानी किराना व्यापारी एसोसिएशन, थोक तेल व्यापारी एसोसिएशन, ओल्ड भोपाल थोम रेडिमेड होजरी एसोसिएशन, भोपाल व्यवसायी महासंघ, सर्राफा व्यापारी संघ, घोड़ा निक्कास व्यापारी महासंघ, न्यू मार्केट व्यापारी संघ, लोहा बाजार व्यापारी संघ, इब्राहिमपुरा व्यापारी महासंघ, सुभाष चौक व्यापारी एसोसिएशन सहित अन्य व्यापारी संगठन शामिल हैं. 

एक दिन पहले बंद था सीहोरसकल हिंदू समाज के आव्हान पर एक दिन पहले नजदीकी जिले सीहोर में भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया था. इस दौरान हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे थे और शहर के लीसा टॉकीज से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली थी, जहां राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था.

इंदौर में होगा प्रदर्शनइस बीच मध्य प्रदेश की व्यवसाय की राजधानी इंदौर में चार लाख लोगों के सड़क पर उतरने के दावे किए जा रहे हैं. इंदौर में लालबाग परिसर में आज एकत्रित होकर प्रदर्शन किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है. 

उन्होंने कहा है कि "हिंदू अडिग है हिंदू संगठित है." बांग्लादेश में जो हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ लाल बाग परिसर में आयोजित प्रदर्शन में 4 दिसंबर को सभी लोग एकत्रित होकर विशाल रैली को सफल बनाएं. 

इंदौर में होने वाले प्रदर्शन को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाना आवश्यक है, ताकि हिंदुओं के हितों की रक्षा हो सके. जिस प्रकार से हिंदुओं पर अत्याचार के वीडियो सामने आ रहे हैं, वह विचलित करने वाले हैं. बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना अति आवश्यक है."

उज्जैन में भी प्रदर्शनइधर उज्जैन में भी बुधवार को प्रदर्शन होने वाला है. कई व्यापारी संगठनों ने प्रदर्शन को समर्थन दिया है.  उज्जैन में प्याज-लहसुन मंडी के व्यापारियों ने नीलामी तक बंद रखी है, उधर भोपाल में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. भोपाल में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया है.

(नितिन ठाकुर और विक्रम सिंह जाट की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें- सिरोही सरकारी मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से MBBS छात्र ने लगाई छलांग, मचा हड़कंप