महंगाई से त्योहारों का उत्साह फीका, तेल के बाद अब हरी सब्जियों की कीमत में बेतहाशा उछाल
MP News: मध्य प्रदेश में खाद्य तेल के बाद अब हरी सब्जियों पर महंगाई की मार पड़ी है. सब्जियों का दाम बढ़ने से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है. 50 रुपये से बढ़कर हरा धनिया 200 रुपये का हो गया है.
MP Price Hike: त्योहारी सीजन की शुरूआत के साथ महंगाई की मार पड़ने लगी है. खाद्य तेल के बाद अब हरी सब्जियों की कीमत भी आसमान पर पहुंच गयी है. सब्जियों का दाम बढ़ने से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है. ऐसे में त्योहारी सीजन का उत्साह फीका पड़ गया है. आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है. इन दिनों आलू-टमाटर, लहसुन-प्याज और हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है. महिलाओं के लिए टमाटर लाल हो गया है.
टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है. लहसुन की कीमत 400 रुपये हो गयी है. प्याज का भाव भी आम आदमी को रुला रहा है. प्याज बाजार में 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. महंगाई में इजाफा खाद्य तेल के साथ हुआ.
महंगाई ने फीका किया त्योहारों का उत्साह
सप्ताह भर पहले तेल की कीमत अचानक बढ़ गयी. लोगों की जेब पर प्रति लीटर 15 से 20 रुपये का भार बढ़ गया. लोग खाद्य तेल के महंगा होने से कराह रहे थे. इस बीच, महंगाई का एक और झटका लग गया. अब हरी सब्जियों की कीमत में उछाल आ गया. लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई त्योहारों का उत्साह फीका करने का काम कर रही है.
50 से बढ़कर 200 रुपये हुआ हरा धनिया
बता दें कि मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो गयी. हरा धनिया ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला हरा धनिया अब 200 रुपये का हो गया है. हरी मिर्च ने आंखों से आंसू निकाल दिये. 30 रुपये वाली हरी मिर्च 100 रुपये में बिक रही है. 50 रुपये में एक किलो मिलने वाले अदरक की कीमत भी 180 रुपये हो गयी है. टमाटर का दाम 20 रुपये बढ़कर 80 रुपये का हो गया है. आलू 50, प्याज 60 से 80 और लहसुन 400 रुपये में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
'उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें', सीएम मोहन यादव का विभागों का निर्देश