MP PRO Suicide Case Update: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ और जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक की मौत के बाद से ही पति और सास फरार चल रहे हैं. फरार पति और सास को गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार (26 जुलाई) को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. इसके साथ ही संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी की जा रही है. 

डीसीपी श्रद्धा तिवारी के अनुसार फरारी पंचनामा कोर्ट में पेश किया गया था. शुक्रवार को आरोपियों पर पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई. साथ ही जिला प्रशासन से चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी गई है. जानकारी आने के बाद संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने नौ जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.

पति और सास दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ितइसके छह दिन बाद पुलिस ने पूजा थापक के पति और सास के खिलाफ दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज किया था, तभी से पति और सास फरार चल रहे हैं. जनसंपर्क अधिकारी के सुसाइड मामले में पुलिस ने 12 जुलाई को माता-पिता, भाई-बहन के बयान दर्ज किए थे, जिसमें दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात सामने आई थी. परिजनों ने बताया कि सुसराल वाले सही नहीं है, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी. 

बता दें पूजा थापक भोपाल के साकेत नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं. बीते नौ जुलाई की रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पूजा थापक मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक थीं और मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थीं. उनके पति मप्र सरकार सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग वैज्ञानिक हैं और सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं. दोनों की 2022 में शादी हुई थी.

विदेश भागने का शकफरार पति और सास विदेश ना भाग जाए इसे लेकर पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी करने के लिए इमिग्रेशन को लिखित आवेदन भेजा है. इधर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. दोनों आरोपियों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं. उनकी आखिरी लोकेशन साकेत नगर में मिली थी.

ये भी पढ़ें: इंदौर में बुलडोजर कार्रवाई पर बवाल, टीम पर पत्थरबाजी, महिला ने किया फांसी लगाने के प्रयास