MP Politics: कांग्रेस विधायक (Congress MLA) अर्जुन सिंह काकोड़िया (Arjun Singh Kakodiya) के बिगड़े बोल पर उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अपनी जमीन खिसकती देख कांग्रेस नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इटली के संस्कार में पल रही कांग्रेस से कुछ और अपेक्षा भी नहीं की जा सकती. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विचाराधारा का विरोध स्वाभाविक है लेकिन ऐसी शब्दावली का प्रयोग आपत्तिजनक है.


पहले राजा पटेरिया और अब अर्जुन सिंह का बयान स्पष्ट करता है कि कांग्रेस संस्कार विहीन है. उच्च शिक्षा मंत्री ने लगातार हो रही अशोभनीय बयानबाजी पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से राजनीति बदनाम होती है.


कांग्रेस विधायक अर्जुन काकोड़िया के बयान पर पलटवार


विश्वास कैलाश सारंग ने इस तरह के मामलों में कांग्रेस की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि मीडिया के दबाव में कांग्रेस ने 48 घंटे बाद राजा पटेरिया को नोटिस दिया. पटेरिया पर कांग्रेस पहले ही कार्रवाई कर चुकी होती तो विधायक अर्जुन सिंह इस तरह का बयान नहीं देते. विश्वास सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के टुच्चा नेता वाले बयान पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सेठ हैं. उनके बयान से अहंकार झलकता है. इतिहास बताता है कि अहंकर किसी का भी बरकरार नहीं रहता.


संस्कार विहीन बात करना कांग्रेस नेताओं की आदत-सारंग


कमलनाथ को जनता जबाव देगी. जबान पर मर्यादा नहीं रहना और संस्कार विहीन बात करना कांग्रेस नेताओं की आदत है. इस तरह की शब्दावली 10 जनपद की देन है. हुक्का लाउंज के मामले पर मंत्री सारंग ने कहा कि हम मध्यप्रदेश की युवा पीढ़ी को संस्कारी रखना चाहते हैं. नशे से व्यक्ति सामाजिक बुराइयों की तरफ झुकता है. हुक्का लाउंज में युवाओं को नशे की आदत डाली जा रही है. हमारी सरकार ने पहले भी कार्रवाई की है.


नशे को रोकने के लिए हुक्का लाउंज बिल को कैबिनेट ने पास किया. अब राष्ट्रपति की अनुमति के बाद मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य हुक्का लाउंज के खिलाफ कानून लानेवाला होगा. हुक्का लाउंज चलाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.


MP Politics: मध्य प्रदेश के एक और कांग्रेस विधायक का विवादित बयान,कहा-अब दे दना दन से होगा काम