Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुए टकराव में एक सरकारी पिस्टल छीने जाने की घटना हुई है. शासकीय पिस्टल बरामद करवाने वाले को पुलिस ने 30 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंसा में आरक्षक आत्माराम को आवंटित बट नंबर 54 बॉडी नंबर 18352560 की शासकीय पिस्टल छीन ली गई थी.
पुलिस का कहना है कि, यह घटना डकैती की श्रेणी में आती है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर (ADG DC SAGAR) ने मध्य प्रदेश पुलिस रेग्यूलेशन में दिए गए प्रावधानों के तहत उक्त शासकीय पिस्टल बरामद करवाने वाले को 30 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है. यहां बताते चले कि, मध्य प्रदेश के उमरिया में 26 सितंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जब उनका धरना चल रहा था.
कई पुलिसकर्मी घायल
इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. इसके बाद आंदोलनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कई पुलिस वाले भी घायल हो गए थे. गोंडवाना के इस उपद्रव में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह, थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, मंजू शर्मा, अमर सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह पर आरोप लगाते हुए उनके विभाग में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाया था.
40 लोगों की हुई गिरफ्तारी
उमरिया में मंगलवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हिंसक आंदोलन के बाद अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन आरोपियों में भीम आर्मी सेना और कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. दो दर्जन वाहन जब्त किए जा चुके हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हिंसक उपद्रव के बाद पुलिस ने आंदोलन की अगुवाई कर रहे राधेश्याम काकोडिया नामक गोगपा के प्रदेश प्रवक्ता सहित 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- Ujjain Rape Case: ऑटो ड्राइवर्स के खिलाफ पुलिस चलाएगी अभियान, आपराधिक रिकॉर्ड की होगी जांच