MP Police Mobile Network: मध्य प्रदेश पुलिस अब और 'हाईटेक' होने जा रही है. दरअसल, पुलिस विभाग ने फैसला लिया है कि राज्य के पुलिसर्मी अब BSNL नहीं, बल्कि Airtel नेटवर्क से जुड़ेंगे और पुलिस की टीमें अब 5G की रफ्तार से काम करेंगी.

दरअसल, पुलिस विभाग ने BSNL की पुरानी नेटवर्क सेवा को छोड़ दिया है. अब पुलिसकर्मी एयरटेल के 5G नेटवर्क से जुड़ेंगे. करीब 80 हजार पुलिस अफसरों को नए CUG सिम दिए जाएंगे. इससे फाइल भेजने, वीडियो रिकॉर्ड करने और समन जारी करने जैसे काम और तेज होंगे.

क्यों किया गया बदलाव?अब तक पुलिस को BSNL का 2G और 3G नेटवर्क ही मिल रहा था. कई थानों में तो नेटवर्क आता ही नहीं था. इससे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने, वीडियो भेजने और कोर्ट के दस्तावेज ट्रांसफर करने में दिक्कत हो रही थी.

क्या है पुरानी व्यवस्था?CUG सिम की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. 2014 में 70 हजार सिम कार्ड और खरीदे गए थे, लेकिन नेटवर्क कमजोर था. कॉल भी कई बार नहीं लगती थी. 

अब क्या होगा फायदा?अब पुलिस के पास तेज इंटरनेट होगा. दबिश, पूछताछ और निगरानी के काम आसान होंगे. डिजिटल समन और वारंट भेजना भी तेज होगा. थानों की कनेक्टिविटी भी सुधरेगी.

BSNL ने क्या कहा?BSNL अधिकारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि हमने 7 साल तक सेवा दी, लेकिन इस बार टेंडर में एयरटेल ने सस्ता ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को BSNL की सेवा लेना जरूरी है.

नेटवर्क पर सियासत भी शुरूइस मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहा कि BSNL को कमजोर कर प्राइवेट कंपनियों को फायदा दिया जा रहा है. ये ज्योतिरादित्य सिंधिया के विभाग की नाकामी है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए ये जरूरी था. BSNL को कांग्रेस ने ही बर्बाद किया है.

यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी को मिलने जा रहा नया अध्यक्ष, जानें कौन हैं हेमंत खंडेलवाल? पिता से विरासत में मिली सियासत