Indore News: इंदौर शहर में शनिवार देर रात पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाया. यहां स्थायी, वारंटी, और क्षेत्रीय लिस्टेड गुंडों, बदमाशों समेत कई अपराधियों को पकड़ा गया. इंदौर के 36 थानों में लगभग 1000 पुलिसकर्मियों ने देर रात अभियान के तहत एक हजार से भी अधिक बदमाशों को पकड़ा. पुलिस ने यह अभियान प्रदेश मुख्यालय के आदेश पर चलाया. इस अभियान से अपराधियों में खलबली मची हुई है.

Continues below advertisement

किस तरह के अपराधी पकड़े गए

दरअसल प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना के दिशा निर्देश के बाद प्रदेश भर में अपराधियों को पकड़ने के लिए शनिवार देर रात कॉम्बिंग गस्त अभियान चला गया. इस अभियान का असर इंदौर में भी देखने को मिला. यहां लूट हत्या चाकूबाजी अवैध वसूली सहित कई गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा गया. इंदौर के 36 थाना प्रभारियों सहित 1000 पुलिसकर्मियों के बल को इस अभियान में लगाया गया था.

Continues below advertisement

पुलिस को देखते ही बदमाश हाथ जोड़ते नजर आएशहर में शांति व्यवस्था और अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे, इसी को लेकर क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश, स्थायी और वारंटी बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा. इस दरमियान कोई पुलिस को देख पलंग के नीचे जा छुपा तो कोई छत की पानी की टंकी में  छुप गया. पुलिस को देखते ही बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. 

हजार से अधिक बदमाशों को गया पकड़ावहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि देर रात सभी थाना इलाकों में लगभग एक हजार से अधिक बदमाशों को पकड़ा गया. जिसमें कई स्थाई, वारंटी और आदतन अपराधी हैं. उन्होंने  बताया कि इन बदमाशों पर हत्या लूट जैसे गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. बता दें कि ये अभियान रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चला.

Indore Crime: नाबालिग बेटी से बार-बार किया रेप,आरोपी बाप को कोर्ट ने सुनाई आखिरी सांस तक उम्र कैद की सजा