मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी 2022 को किया जाएगा. परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडे्टस भाग ले रहे हैं. चार हजार पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. अगर आप भी एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो पहले परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश जान लें.


कैंडिडेट एग्जाम देने जाने से पहले एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें. ऐसा करने के लिए उन्हें मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जमिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - peb.mponline.gov.in


यहां जानें एग्जाम गाइडलाइंस –



  • एग्जान देने के लिए एडमिट कार्ड में दिए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. देरी न करें क्योंकि कोविड नियमों के कारण सख्ती बरती जाएगी.

  • एडमिट कार्ड के साथ ही अपने साथ ओरिजिनल फोटो आईडी और दो अतिरिक्त पासपोर्ट फोटो जरूर ले जाएं.

  • अपने साथ कोई भी अतिरिक्त सामान न लें जाएं और केवल परीक्षा से संबंधित वस्तुएं ही रखें.

  • कैंडिडेट अपने साथ ट्रांसपेरेंट बॉल प्वॉइंट पेन, एक छोटी सेनिटाइजर की ट्रांसपेरेंट शीशी, मास्क और पानी की छोटी बोतल (पारदर्शी) रख सकते हैं.

  • इसमें से मास्क और पेन रखना अनिवार्य है. सेंटर पर कैंडिडेट्स को दूरी बनाने के निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन करें. कुछ गोले बनाए जाएंगे जहां कैंडिडेट्स को खड़ा होना होगा.

  • सेंटर पहुंचकर वहां दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें. अपने एडमिट कार्ड में दिए निर्देश ध्यान से पढ़ लें.

  • सेंटर पर जगह-जगह सेनिटाइजर रखा होगा, उसका इस्तेमाल करें. केंद्र में एंट्री के समय आपका टेम्परेचर चेक किया जाएगा. स्टाफ के साथ कोऑपरेट करें.


यह भी पढ़ें:


NHM MP Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश ने Lab Technician के 283 पदों पर निकाली भर्ती, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया  


Sarkari Naukri Alert: झारखंड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन, जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम जानकारियां