Ujjain News: पहली बार धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में हो रही मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में एक बहुत ही अद्भुत नजारा देखने को मिला. प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आम तौर पर मुख्य कुर्सी पर सीएम ही बैठे दिखाई देते हैं लेकिन आज कैबिनेट बैठक में सीएम नहीं महाकाल (Mahakal) विराजमान थे.

उज्जैन में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज मुख्य कुर्सी पर भगवान महाकालेश्वर की तस्वीर लगाई गई. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि आज बैठक की अध्यक्षता महाकाल ने की.

 

महाकालेश्वर मंदिर को लेकर हुए कई अहम फैसले

दरअसल आज की कैबिनेट बैठक मुख्य रूप से महाकाल मंदिर को लेकर ही हुई. बैठक में महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान की पूरी कैबिनेट उज्जैन पहुंची और वहां के नए प्रशासनिक भवन में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के प्रथम चरण के उद्घाटन  को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बता दें कि पीएम मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन आएंगे और भव्य नवनिर्मित कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे, इसके बाद इस कॉरिडोर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

महाकाल कॉरिडोर होगा श्री महाकाल लोक 

बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि महाकाल कॉरिडोर अब से श्री महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा. हमारी महाकाल  से प्रार्थना है कि वो सभी प्रदेशवासियों पर कृपा बरसाएं और उन्हें आशीर्वाद दें.

नर्मदा होगी प्रदूषण मुक्तसीएम ने कहा कि आज हम फैसला करते है कि नर्मदा नदी का जल सदैव शिप्रा नदी में आएगा. फैक्ट्रियों के दूषित जल को डायवर्ट करने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि शिप्रा नदी के किनारे एक रिवर फ्रंट भी बनाया जाएगा.

बनाया जाएगा महाकाल पुलिस बैंडसीएम ने कहा कि जब यहां दादा की सवारी निकलती है तो पुलिस बैंड भी निकलता है. हम महाकाल पुलिस बैंड प्रारंभ करेंगे जिसका उपयोग अनेक त्योहारों व पर्वों पर किया जाएगा. इसमें 36 नए पदों का सृजन होगा.

कॉरिडोर के प्रथम चरण में ये कार्य पूरेमहाकाल मंदिर कॉरिडोर निर्माण के प्रथम चरण में महाकाल पथ, रुद्र सागर का सौंदर्यीकरण, विश्राम धाम आदि कार्य पूरे हो चुके हैं. बता दें कि महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का काम करीब 750 करोड़ की लागत से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

एमपी में पीएफआई के ठिकानों फिर से NIA ने मारा छापा, उज्जैन, नीमच से 7 संदिग्ध दबोचे

Jabalpur News: अब जबलपुर में भी लंपी ने दी दस्तक, जांच के लिए भेजे गए दो संदिग्ध मामलों के सैंपल