Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) ने दस्तक दे दी है. लगातार बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड (Jharkhand) पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात दक्षिण की तरफ खिसककर उत्तरी छत्तीसगढ़ (Chhattishgarh) के ऊपर आ गया है जिससे मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. सीहोर (Sehore) जिले के आष्टा रेहटी में पहली बारिश में ही सड़कें दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. 

नगर पालिका के दावों की खुली पोलवहीं आष्टा रेहटी में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई है. गड्ढों में पानी भरने से अब इन सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है. बारिश जलभराव की समस्या के लिए नासूर बन गई है. बारिश से पहले नगर पालिका द्वारा किए गए इंतजाम के कई दावे किए गए लेकिन पहली बारिश में ही नगर पालिका के दावे धराशाई हो गए हैं. प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं इसी तरह रेहटी नगर में जगह जगह नालियों की निकासी बेहतर नहीं होने से घरों और दुकानों में पानी भर गया है. 

MP Weather Forecast: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया, जबलुपर में हुई 14 इंच बारिश

अस्पताल के गेट पर भरा दो फुट पानीमार्केट की दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों के समान भी खराब हो गए हैं. हॉस्पिटल गेट पर भी दो फुट पानी होने से मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी अपनी मस्ती में मस्त हैं. पहली बारिश ने ही व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. बारिश से किसानों के चेहरे तो खिल गए हैं और आम आदमी ने भी राहत की सांस ली है लेकिन कुछ जिलों में जलभराव से स्थिति खराब होती जा रही है. इसकी वजह से आम लोग परेशान भी दिखाई दे रहे हैं. 

मौसम वैज्ञानिक ने क्या बतायामौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि 8 जुलाई तक पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. बारिश का स्वरूप कुछ इस तरह होगा कि कभी किसी क्षेत्र में ज्यादा तो कभी रुक-रुककर बारिश होगी. कुछ जिलों में यह भी स्थिति बन सकती है कि 5 से 8 घंटे तक लगातार बारिश होती रहेगी. सीहोर, भोपाल, नर्मदा पुरम, रीवा, सागर, चंबल संभाग के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. गरज चमक के साथ आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है.

MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस ने अबतक पकड़ी है पांच करोड़ से अधिक की शराब, 1349 अवैध हथियार भी हुए जब्त