MP News: मध्यप्रदेश के मंडला से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक भुट्‌टे की कीमत सुनकर चौंक गए. भुट्टे के 15 रुपये दाम सुनकर मंत्री हैरान हुए मंत्री ने बेचने वाले से ये तक कह दिया कि ये  तो यहां फ्री में मिलता है. वहीं भुट्टा विक्रेता भी मंत्री की बात सुनकर तपाक से बोला कि गाड़ी देखकर रेट नहीं बताए. वह इतने दाम पर ही भुट्टा बेचता है. 

भुट्टे के दाम सुनकर चौंके केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

दरअसल केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्टे मंडला जा रहे थे, तभी रोड किनारे एक युवक भुट्‌टा बेचता दिखा. यह देखकर मंत्री ने गाड़ी रोकी और भुट्‌टा खरीदने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गए. इस दौरान उन्होंने युवक से भुट्‌टे की कीमत पूछी. जिसक पर  युवक ने  उन्हें 15 रुपए कीमत बताई. लेकिन भुट्टे के दाम सुनकर मंत्री चौंक गए. उन्होंने भुट्टा विक्रेता के  कहा कि यहां तो फ्री में मिलता है.इतना महंगा बेच रहे हो. गौरतलब है कि मंत्री के भुट्टे की कीमत सुनकर चौंकना का  वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मंत्री ने युवक से खरीदे भुट्टे

दरअसल, युवक ने तीन भुट्टे सेंके थे. मंत्री ने कीमत पूछी तो युवक ने 45 रुपए बताई. इस पर मंत्री कुलस्ते ने कहा कि 45 रुपए. इतना महंगा दे रहे हो. लेकिन युवक ने भी मंत्री को बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि तुम सोच रहे हो कि गाड़ी देखकर बताए हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. इसके बाद मंत्रीजी बोल पड़े कि- यहां तो फ्री में मिलता है.. यह सुनकर युवक हंसने लगा और बोला फ्री में..5 रुपए में खरीदकर लाते हैं. इस दौरान मंत्री ने युवक से नाम भी पूछा.युवक ने अपना धर्मेंद्र बताया. मंत्री बोले बेटा राम 15 रुपए में बेचते हो. इसके बाद मंत्री ने युवक से भुट्टे खरीद लिए.

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो पोस्ट कर लिखी ये बात

केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वाकये की वीडियो भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, "“आज सिवनी से मंडला जाते हुए, स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया. हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिलेंगी.”

ये भी पढ़ें

Presidential Election Result: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत के बाद जबलपुर में जश्न, BJP नेताओं ने बांटी मिठाई

Gwalior News: आठ फीट गहरे कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, मोटर ठीक करने उतरे उतरे चाचा-भतीजे बेहोश