Teachers Recruitment in MP: मध्य प्रदेश में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. उच्च माध्यमिक शिक्षकों की चयन सूची जारी हो गई है. चयन सूची में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जिनकी नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग या जनजाति कार्य विभाग से जारी की जा चुकी है, उनको शाला के विकल्प चयन का अवसर नहीं है.

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 29 सितंबर 2022 को जारी विज्ञापन के अनुक्रम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है.  विस्तृत जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक पेज पर भी अपलोड कर दी गई है.

शिक्षक चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों के लिए निर्देश

1. चयन सूची में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जिनकी नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा/ जनजाति कार्य विभाग से जारी किये जा चुके हैं, उनको शाला के विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जा रहा है.

2. चयनित अभ्यर्थी 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक शाला के विकल्प का चयन कर लें. अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प या किसी विषय में 50 से कम होने पर सभी रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा. समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया जाएगा.

3. जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण के लिए विश्वविद्यालय या सक्षम अधिकारी को भेजे गये हैं. प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य या अमान्य की जाएगी.

4. जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त की गई है, उसका कारण सहित सूची पोर्टल trc.mponline.gov.in पर अपलोड की गई है.

5. ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है, अपना डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें. जिन अभ्यर्थियों ने आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया है, उनसे आद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा. इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य या अमान्य की जाएगी.

6. अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन का पोर्टल trc.mponline.gov.in नियमित रूप से देखते रहने की सलाह दी जाती है.

MP News: एक्शन मोड में सीहोर कलेक्टर, प्रिंसिपल पर कार्रवाई के बाद दो टीचर्स को किया सस्पेंड