शहडोल: यहां के बिरसा मुंडा मेडिकल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के बाहर रविवार को दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं. यहां एक महिला की मौत के बाद शव वाहन न मिलने की वजह से बेटों को मां के शव को बाइक पर बांधकर 80 किमी दूर अपने घर ले जाना पड़ा. प्राइवेट शव वाहन वाले 5 हजार रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे. सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार लोगों और विपक्ष के निशान पर है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसे सरकार के विकास की शर्मनाक तस्वीर बताया है.

Continues below advertisement

कहां का है यह मामला

अनूपपुर जिले के गोडारू गांव की रहने वाली महिला जयमंत्री यादव को सीने में तकलीफ होने के कारण परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया था. जहां जयमंत्री की हालत में सुधार न होने के कारण मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मां की मौत के बाद उन्होंने शव वाहन के बारे में पता किया. लेकिन मेडिकल कॉलेज में शव वाहन ही नहीं था. प्राइवेट शव वाहन वालों से बात की तो उन्होंने शव ले जाने के लिए 5 हजार रुपये मांगे. इतने पैसे उनके पास नहीं थे. काफी मिन्नतें करने के बाद भी किसी का दिल नहीं पसीजा.

Continues below advertisement

इसके बाद जयमंत्री के बेटे ने अपनी मां के शव को बाइक से ही घर ले जाने का फैसला लिया. उन्होंने 100 रुपये में लकड़ी की एक पटिया खरीदी. उन्होंने शव को पटिया से बांधकर बाइक से 80 किलो मीटर दूर अपने गांव अनूपपुर के कोतमा गोडारू के लिए रवाना हो गए.

शिवराज सरकार पर कांग्रेस का हमला

इसका वीडियो सामने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीटर पर लिखा, " यह है मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के 18 साल के विकास की शर्मनाक तस्वीर. यह है प्रदेश का स्वास्थ्य सिस्टम. शहडोल में एक महिला की मौत के बाद शव वाहन न मिलने पर, बेटा मां के शव को 80 किमी दूर पटिये पर बांधकर बाइक से लेकर गया."

मध्य प्रदेश में खराब स्वास्थ्य सेवाओं पोल समय-समय पर खुलती रहती है. अभी बीते महीने ही गुना से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी. उसमें सात साल का एक बच्चा अपने दो साल के भाई के शव के साथ सड़क के किनारे बैठा था. उसके पिता भी शव वाहन की तलाश में थे. लेकिन उन्हें नहीं मिली थी. बाद में यह मामला उछलने के बाद उसे एंबुलेंस से भेजा गया.

यह भी पढ़ें 

Indore News : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, लूट की कई वारदातों में थी तलाश

Watch: पालकी पर सवार होकर प्रजा का हाल-चाल लेने नगर भ्रमण पर निकले पशुपतिनाथ, शाही सवारी में शामिल होंगे सीएम शिवराज