MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) जिले के बानमोर कस्बे में पटाखों (firecracker) के गोदाम में गुरुवार को हुए विस्फोट के घायलों में से और दो लोगों की मौत के बाद इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. बानमोर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बिनेश कुशवाहा ने बताया कि इलाज करा रहे घायलों में से अमीन खान (18), और साहिल खान (20) की रविवार देर रात ग्वालियर के एक अस्पताल में मौत हो गई, बाकी तीन घायलों में से एक की हालत अब भी गंभीर है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान में रह रहे किराएदार जमील खान ने पटाखों का भंडारण किया था . उन्होंने बताया कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इमारत मलबे में तब्दील हो गयी और आसपास के दो घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.


घर के भूतल पर बना रखा था गोदाम
हादसे के बाद एक अधिकारी ने बताया  कि यह विस्फोट निर्मल जैन नाम के व्यक्ति के घर में हुआ. निर्मल जैन घर के भूतल में एक दुकान चलाता था, जबकि मकान का शेष हिस्सा उसने जमील खान नाम के व्यक्ति को किराए पर दिया था. जमील अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहता था और जगह का उपयोग गोदाम के रूप में भी कर रहा था और दीपावली के त्योहार को देखते हुए जमील ने यहां पटाखों का गोदाम यहां बना रखा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में स्थिति को सामान्य होने में तीन से चार घंटे लगे. 


MP: सीहोर में अब पटवारी नहीं करेंगे हड़ताल, बीजेपी नेता के माफी मांगने के बाद लिया फैसला


मामले में खान को किया गया गिरफ्तार
बानमोर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बिनेश कुशवाहा ने बताया कि राकेश गुर्जर, धुआराम गुर्जर, जमील खान और मकान मालिक निर्मल जैन के खिलाफ भादंवि और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.