Madhya Pradesh news: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) के कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह का एक वीडियो मंगलवार को जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में कलेक्टर कह रहे हैं कि गांव का सत्यानाश कर दिया. कलेक्टर ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि जलजीवन मिशन में बेहतर कार्य करने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह प्रदेश स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं. उनके कार्यों को देखते हुए ही सीएम कलेक्टर प्रवीण सिंह को अपने जिले में लेकर आए.

दरअसल, मंगलवार को कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह आष्टा विकासखंड के कुंडियानाथू गांव में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि सत्यानाश कर दिया पूरे गांव का. कलेक्टर ने फोन कर मौके पर ही एई को बुलाया. कलेक्टर को फोन पर कहते सुने गया कि लोगों की दो ही जरुरत की चीजें एक तो बिजली, दूसरा पानी है. पानी वाले ने भी मार डाला और बिजली वाले ने भी मार डाला.

 मुख्यमंत्री के निर्देशों का असरबता दें कि सह परिवार चार दिवसीय यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले ही प्रदेश के सभी मंत्री व अफसरों को मैदान में अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे. सीएम ने लोगों की मूलभूत जरुरतों का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देशों के बाद ही सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह मंगलवार को आष्टा विकासखंड के पांच गांवों का औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे. विकासखंड के ग्राम बीलखेड़ी सडक़, अतरालिया, जावर, खड़ीहाट, कुंडिया नाथू में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे गुणवत्ताहीन कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य निरस्त किए गए, तो कुछ ठेकेदारों को कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित कर अंतिम अवसर दिया गया. 

पंजाब-गुजरात के ठेकेदारों को फटकारअपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पंजाब व अहमदाबाद की निर्माण एजेंसियों के संचालकों को फटकार भी लगाई. कलेक्टर ने ग्राम भील खेड़ी सड़क में निर्मित आरसीसी ओवर हेड टैंक और संपवेल आदि संरचनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया. साथ ही टंकी के पास बने वाल्व चेंबरए संपवेल की गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर कॉन्ट्रैक्टर आर के बिल्डर भटिंडा पंजाब से बात कर नाराजगी जताईऔर बचे काम 15 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया.

इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम मैना, कुंडिया नाथू, खड़ीहाट में कॉन्ट्रैक्टर दल्लु गुप्ता भोपाल के द्वारा किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया. वहीं अतरलिया, जावर में पेयजल योजना का काम बीएल इंफ्रा अहमदाबाद के द्वारा किए जा रहे काम का निरीक्षण भी  किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने काम समय सीमा में नहीं पूरा होने पर एजेंसी के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की है और 15 दिवस में काम पूरा करने के लिए कांट्रेक्टर को आखिरी अवसर दिया.

ये भी पढ़ें

MP Weather Update: नए साल में इंदौर में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का सितम बढ़ा, जिला कलेक्टर ने स्कूलों को लेकर दिया ये आदेश