Indore News: इंदौर में तीन दिवसीय होने वाले भारतीय आप्रवासी सम्मेलन की तैयारिया पुलिस द्वारा लगभग पूर्ण कर ली गई हैं. सोमवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सुरक्षा और यातायात को लेकर सभी जोन के डीसीपी, एडिश्नल डीसीपी, एसीपी के साथ मिलकर बैठक आयोजित की गई.
अगले साल होगा सम्मेलनदरअसल सोमवार को 8, 9, 10 जनवरी को होने वाले अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा बताया कि सुरक्षा और यातायात को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनिया के हर हिस्से से करीब 30 हजार से ज्यादा अप्रवासी के आने की संभावना है. जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.
ताकि अप्रवासी भारतीयों को न हो दिक्कतअप्रवासी भारतीयों की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा एक क्यू आर कोड भी लॉन्च किया है. इस क्यू आर कोड के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि अप्रवासी भारतीय को किसी तरह की पुलिस की मदद की जरूरत होगी तो उसके लिए यह क्यू आर कोड आयोजन स्थल और जिस जगह अप्रवासी भारतीय रुकेंगे उस जगह पर लगाया जाएगा. ताकि अप्रवासी भारतीय किसी भी समय पर जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद ले सकते है.
पहली बार किया जा रहा प्रयोगवहीं अप्रवासी भारतीय को पुलिस द्वारा सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. ताकि किसी भी परिस्तिथि में पुलिस आसानी से अप्रवासी भारतीय को उपलब्ध हो सकेंगे. गौरतलब है की इंदौर पुलिस द्वारा क्यूं आर कोड द्वारा इस अभिनव प्रयोग को पहली बार किया जा रहा है. ताकि अप्रवासी भारतीयों को इंदौर आने में कोई तकलीफ का सामना न करना पड़े. बता दें की इस अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी इंडोनेशिया से अप्रवासी भारतीयों को इंदौर आने के लिए निमंत्रण दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें
MP News: रेप केस दर्ज होने के बाद विधायक उमंग सिंघार ने दी सफाई, अपनी ही पत्नी पर लगाया बड़ा आरोप