MP Suicide Case: सागर के जैसीनगर में बीती रात एक शख्स ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. 55 वर्षीय कल्लू राय पेड़ के नीचे ठेले पर चाय बेचता था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से सुसाइ़ड बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में आत्महत्या जैसा घातक उठाने का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है. कल्लू राय की कोरोना काल से पहले चाय की दुकान थी. महामारी फैलने के बाद चाय दुकान को मजबूरी में बंद करना पड़ा. परिवार बड़ी मुश्किल से रोजी रोटी का जुगाड़ कर पा रहा था.
कोरोना के बाद अतिक्रमण में ढहा दी गई थी दुकान
कोरोना पाबंदी उठने के बाद उसने एक बार फिर चाय की दुकान खोली. लेकिन धंधा चल नहीं सका और आर्थिक तंगी में आ गया. रही सही कसर अतिक्रमण रोधी अभियान ने पूरी कर दी. उसकी चाय की दुकान को बुलडोज कर दिया गया. रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने ठेले पर चाय बेचना शुरू किया, लेकिन नाकाम रहा. कर्ज लेकर आर्थिक स्थिति को संभालने की कोशिश भी नाकाम रही. राय ने सुसाइड नोट में लिखा कि कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था.
आर्थिक तंगी के हाथों मजबूर गरीब ने की खुदकुशी
अब और कर्ज लेने की स्थिति खत्म हो गई थी. कहीं से मदद नहीं मिल रही थी. कोई सुन नहीं रहा था. कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान चाय विक्रेता के सामने अब एक ही रास्ता खुदकुशी बचा. पुलिस ने शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है. मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक की तीन बेटियां और एक बेटा है. बेटा चाय की दुकान चलाने में पिता की मदद करता था. कल्लू राय के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है.
Indore: बाइक पर सिगड़ी रखकर हाथ तापने की स्टंटबाजी युवक को पड़ी भारी, अब पुलिस कर रही है तलाश